अवैध कॉलोनी में नपा द्वारा की करवाही

पीथमपुर (जमीला बी) पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र नगर पालिका परिषद द्वारा निकाय के वार्ड क्रमांक 18 अकोलिया में स्थित अवैध कॉलोनियों में भारत नगर एवं उससे लगी अन्य कॉलोनियों में बगैर सक्षम स्वीकृति के अवैध कॉलोनियों में भू-खण्ड विक्रय एवं बगैर अनुमति के भवन निर्माण किया जा रहा होने से निकाय द्वारा संबंधित कॉलोनाईजर को सूचना पत्र जारी किये गये थे। परन्तु कॉलोनाईजर द्वारा बगैर अनुमति के कॉलोनियों में लगातार निर्माण किया जा रहा होने से मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ल के निर्देशानुसार रोड व चेम्बरो को धवस्त किया गया। साथ ही चेतावनी दी गयी। भविष्य में लगातार अवैध कॉलोनाइजरो के विरूद्ध शासन नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। कॉलोनाइजरो के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। उक्त कार्य उपयंत्री सुधीर ठाकुर, झोन प्रभारी तुलसीदास बैगा, दरोगा सतीश भैरवे, संतोष आदिवाल, सोमराज सिंह राजपूत एवं झोन के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।