मौरंग लदी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाईक सवार की मौत
अवैध खनन के चलते आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद भी पुलिस अवैध खनन रोकने में असफल हो रही है।बीते चार दिन पहले कपसा रोड एक बाईक सवार की मौत हुई थी।जिसके बाद मंगलवार की रात ट्रैक्टर ट्राली से बाईक सवारों की टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से एक युवक की मौत हो गई।जबकि कोतवाली प्रभारी ने जानकारी होने से इनकार किया है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा निवासी बड़ा लाला(21)पुत्र जयनारायण दीक्षित और गुल्लू(23)पुत्र लाला तिवारी मंगलवार देररात बाईक से मौदहा से अरतरा जा रहे थे।तभी रास्ते में अरतरा के निकट अवैध बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली से बाईक सवारों की टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस के सहयोग से कस्बे के सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां से दोनों को सदर अस्पताल और फिर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था लेकिन रास्ते में बड़ा लाला की मौत हो गई जबकि गुल्लू का कानपुर में इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।इस मामले को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है और गांव के शिवमोहन दीक्षित ने सारी रात क्षेत्र के अवैध बालू और मिट्टी खनन होने की बात कहते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव के हिस्ट्रीशीटर बसंत कुमार उर्फ लल्ला पण्डित पर अवैध खनन कराने का आरोप लगाते हुए सड़क हादसे में हुई मौत को इसी अवैध खनन से जोड़ते हुए अवैध खनन करने और कराने वालों पर कठोर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।जबकि इस मामले में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवक घायल हुए थे जिन्हें इलाज के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था लेकिन मौत के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।