बुरहानपुर मे लोकायुक्त का छापा जिला अस्पताल में मचा हड़कंप

दरअसल मामला मेडिकल दवाईयो के बील के एवज में मांगी गई रिश्वत का मामला सामने आया है जहा फरियादी अशोक पठारिया ने बताया कि द्वारा कुछ समय पहले मेरा हार्ट का ऑपरेशन हुआ था जिसमें मुझे पौने दो लाख रुपए के लगभग राशि खर्च हुई थी जिसके ऐवज,में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के लिपिक राधेश्याम चौहान द्वारा मुझे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी तो मैंने निवेदन कर बीस हजार की जगह 15000 में सेटेलमेंट कर बात किथी की आप मुझे मेरी पूर्ण राशि निकाल दोगे मैं उसकी ऐवज,में आपको 15000 दूंगा मैंने पहली किस्त के तौर पर 5 हजार रुपए पहले दे चुका था ओर बची राशी आज दूसरी किस्त के रूप 10 हजार रुपए देना थे फिर मैंने लोकायुक्त इंदौर को सूचना दी थी मामले को गंभीरता से देखते हुए लोकायुक्त टीम ने शिकायत दर्ज कर, शिकायत को सत्यापित किया गया, समय सीमा बता के बताया गया कि आप इस दिन उन्हें पैसे दीजिए हम बुरहानपुर आकर उनको रंगे हाथो पकड़ लेंगे, जो आज लोकायत टीम द्वारा फरियादी द्वारा अस्पताल में लिपिक राधेश्याम चौहान को दूसरी किस्त के रूप में 10 हजार रुपए देते ही लोकायुक्त टीम ने धरदबोचा, ओर उसे वहा से लेकर रेणुका रोड स्थित सर्किट हाउस ले गए जहा पर लोकायुक्त टीम द्वारा पूछताछ कर कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।