हरियाणा में बिना रिफ्लेक्टर वाहन चलाने पर पाबंदी, सड़कों पर धुंध को देखते हुए अनिल विज ने दिए सख्त निर्देश
अंबाला : हरियाणा में अब सभी गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाना मैंडेटरी कर दिया गया है. हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा है कि कोहरे के चलते होने वाले हादसों को रोकने के लिए ये आदेश जारी किया गया है.
रिफ्लेक्टर लगाने के आदेश : दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा में इन दिनों कोहरे और स्मॉग की घनी चादर देखने को मिल रही है जिसके चलते विजिबिलिटी काफी ज्यादा कम हो गई है. इसके चलते हादसों की तादाद भी बढ़ रही है. पिछले दिनों हरियाणा में कोहरे और स्मॉग के चलते कई हादसे हुए हैं जिसके बाद हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब हरियाणा में सभी गाड़ियों के पीछे अब रिफ्लेक्टर लगाना जरूरी होगा और अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा है कि बिना रिफ्लेक्टर के सड़कों पर किसी भी गाड़ी को चलने ना दिया जाए, क्योंकि ऐसे में गाड़ियां दुर्घटना का शिकार होती है.
मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले दिनों मंच से नारा दिया था कि डरोगे तो मरोगे. इस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे हमेशा मरने की बातें क्यों सोचते है. लोगों को पॉजिटिव होना चाहिए. जीने की बात सोचनी चाहिए और जो जीने की बात कही जा रही है वो इनकी समझ में नहीं आ रही कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे. सदियों से ये बात हमारी दादी मां बताती आई है, हमारे टीचर बताते आएं है. हमारे प्रोफसर बताते आएं है कि इकट्ठे रहोगे तो ठीक रहोगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये लोगों को सकारात्मकता की ओर लेकर नहीं जाना चाहते. ये लोगों को नेगेटिविटी की और लेकर जाना चाहते हैं
“चुनाव में धर्म की अपील क्यों ?” : पिछले दिनों मौलाना सज्जाद नोमानी का बयान आया था कि जो भी मुसलमान बीजेपी को वोट डालेगा उसका हुक्का पानी बंद किया जाएगा. उनके इस बयान पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव में कोई भी धर्म की अपील नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.