ग्राम पंचायत खुनखुन खमरिया में मानक विहीन कार्यो की होड

विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत खुनखुन खमरिया में प्रधान रोजगार सेवक तकनीकी सहायक की मिली भगत से मानक विहीन कार्यों की होड़ लगी है सचिव का खुलेआम संरक्षण होना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे है ग्राम पंचायत खुनखुन खमरिया में नाली निर्माण, खडंजा, नल रिबोर, इंटरलॉकिंग, गेट स्कूल में कार्य कराए गए सभी कार्य मानक विहीन घटिया निर्माण सामग्री लगाकर खुलेआम कराए जा रहे हैं जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़कर संरक्षण देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं इसी तरह मनरेगा में बड़े पैमाने पर ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव के संरक्षण में लाखों का भ्रष्टाचार हुआ है अगर निष्पक्ष जांच खंड विकास अधिकारी सकरन करवा दें तो लाखों का घोटाला उजागर होना तय है आखिर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से दूर क्यों भाग रहे सरकार की फजीहत कराने पर क्यों आमादा है सचिव, प्रधान को आखिर भारी भरकम धनरासी विकास कार्यों के लिए सरकार के द्वारा दी जाती है लेकिन जिम्मेदार अपनी झोली भरने का कार्य कर रहे हैं जबकि नवागत खंड विकास अधिकारी काफी लगन व निष्ठा से कार्य कर भ्रष्टाचार्यों पर कार्यवाही करने का काम कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी जिम्मेदार लगातार भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं क्या खंड विकास अधिकारी सकरन इस प्रकरण का संज्ञान लेकर दोषियों पर करेंगे सख्त कार्यवाही बना क्षेत्र में चर्चा का विषय एक तरफ खंड विकास अधिकार सकरन की कार्यशैली से आम जनमानस में काफी प्रशंसा हो रही है तो दूसरी तरफ प्रधान रोजगार सेवक मिलकर खुनखुन खमरिया में आम जनमानस को उंगली उठाने का मौका देकर सरकार की फजीहत करा रहे हैं