ARTO माला बाजपेई से संगठन द्वारा शिकायत करने के बाद भी नहीं रुकी अवैध वसूली
सीतापुर: किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा 26 12 2024 को किसान मजदूर संघर्स ।मोर्चा के लैटर पैड पर ARTO महोदया को RTO ऑफिस में हो रही वसूली से अवगत कराया था ,
लेकिन 20 दिन गुजर जाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ, आज हम स्वयं अपने हैवी लाइसेंस का नवीनीकरण कराने के लिए RTO ऑफिस आए थे वहां पर 10 नंबर कार्यालय पर बैठी मैडम अनामिका ने कागज चेक करके कहा के इसमें, ट्रेनिंग सेंटर का सर्टिफिकेट नहीं है , उत्तर प्रदेश सरकार एवं ARTO का आदेश बिना वैद्य मोटर ट्रेनिंग का सटिफिकेट लगाए आपका लाइसेंस नवीनीकरण नहीं हो सकता ,हमने तत्काल जाकर मोटर ट्रेनिंग से सर्टिफिकेट बनवाया और कागज कार्यालय में जमा कर दिए, हमने जब आसपास के जिले में पता किया तो पता चला कि ऐसा कोई सरकार का आदेश नहीं है , यह सब आम जनमानस से लूट के लिए रास्ता बनाया गया है ,सर्टिफिकेट तो सिर्फ बहाना है , सभी हैवी लाइसेंस वाले लोगों को 17 00 रुपया देकर सटिफिकेट फाइल में लगवाना पड़ता तब जाकर आपका लाइसेंस नवीनीकरण होगा, जब हमको यह जानकारी मिली के सरकार द्वारा कोई ऐसा आदेश नहीं दिया गया है,
तो हमने 10 नंबर काउंटर पर बैठी अनामिका मैडम से अपना मोबाइल ऑन करके वीडियो बनाते हुए पूछा तो उन्होंने हमारा मोबाइल छीनने की कोशिश की जिसका वीडियो उपलब्ध है, उसके बाद फिर हमने वीडियो बनाया और उनसे सवाल पूछे के आखिर किसका आदेश है जिस आदेश से आप मोटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट माग़ रही है उन्होंने अपना चेहरा छुपा लिया जिससे साफ जाहिर होता है कि सारा वसूली का पैसा इनकी जेब में जा रहा है , ऐसे घूसखोर अधिकारियों को को तत्काल कारवाई कर सस्पेंड किया जाए, एक हफ्ते में एक कोई कारवाई नहीं हुई तो मिशन आंदोलन को बाद होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सा फोन प्रशासन की होगी,