उत्तर प्रदेश

भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में गणतंत्र दिवस का अद्भुत नजारा

बांदा – आज भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी, बांदा में 76वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ,जिसे चंद्रगुप्त जी (रिटायर्ड सीनियर मैनेजर, आर्यावर्त बैंक),घनश्याम झा (जोनल मैनेजर, इंडियन बैंक) एवं श्री राम लखन कुशवाहा (पूर्व बैंक मैनेजर, आर्यावर्त बैंक) द्वारा किया गया। इस अवसर पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शिवेंद्र कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों और नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं। यूरो किड्स के नन्हे-मुन्नों ने “नन्हा मुन्ना राही हूं” और “देश रंगीला” जैसे देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। प्री-प्राइमरी और सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न देशभक्ति नृत्य, कविताएं एवं नाटक प्रस्तुत किए गए, जिनमें पुलवामा अटैक पर आधारित नाट्य प्रस्तुति, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर नाटक और नारी सशक्तिकरण विषय पर प्रेरणादायक कार्यक्रम शामिल थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चंद्रगुप्त जी ने कहा, “गणतंत्र दिवस हमें हमारे संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों का स्मरण कराता है। हमें अपने राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।”
चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा और श्रीराम लखन कुशवाहा ने कहा, “हम सभी को देश की प्रगति और विकास के लिए मिलकर कार्य करना चाहिए तथा छात्रों को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराना आवश्यक है।”
घनश्याम झा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी युवा पीढ़ी को अनुशासन और देश प्रेम के साथ आगे बढ़ना चाहिए, यही सच्ची देशभक्ति है।”
कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 10वीं की छात्राओं दिशा शुक्ला, आकांक्षा एवं शिक्षिका कविता वर्मा व सना इस्लाम द्वारा किया गया। अंत में प्रधानाचार्य श्री शिवेंद्र कुमार ने उपस्थित सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्व: शिवशरण कुशवाहा (चेयरमैन),श्रीमती संध्या कुशवाहा (यूरो किड्स डायरेक्टर), श्रीमती वृंदा विजय जिनराल (डायरेक्टर, भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी), राजेंद्र सिंह (प्रधानाचार्य, भागवत प्रसाद इंटर कॉलेज)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button