उत्तर प्रदेश

जिला आबकारी विभाग द्वारा शराब व भांग की दुकानों का किया गया आवंटन

आवंटन ई लॉटरी द्वारा हुआ

हमीरपुर  :– गुरुवार को जनपद की देशी शराब की 229 में से 188 दुकानों, कम्पोजिट शॉप की सभी 79 एवं भांग की सभी 08 दुकानों का वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन नोडल अधिकारी बी. चन्द्रकला (सचिव महिला कल्याण एवं पंचायती राज उ०प्र० शासन) की अध्यक्षता एवं लाईसेंस प्राधिकारी / जिलाधिकारी हमीरपुर घनश्याम मीणा , पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ० दीक्षा शर्मा, अमृता श्रीवास्तव (सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन बांदा) , अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) विजय शंकर तिवारी , अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डॉ० नागेन्द्रनाथ यादव की उपस्थिति में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ।

उप आबकारी आयुक्त/ जिला आबकारी अधिकारी हमीरपुर अवधेश राम ने बताया कि देशी शराब की 188 दुकानों पर 639 आवेदन, कम्पोजिट शॉप की 79 दुकानों पर 567 आवेदन एवं भांग की 08 दुकानों पर 12 आवेदन आए ,इस प्रकार कुल 275 दुकानों पर 1218 आवेदन प्राप्त हुए थे। इन आवेदन पत्रों में से आवेदकों का चयन ऑन लाईन ई-लॉटरी के द्वारा तकनीकि / वैज्ञानिक रीति से एन. आई.सी. के सहयोग से सम्पन्न हुआ। ई-लॉटरी के समय भारी मात्रा में आवेदक उपस्थित रहें। ई-लॉटरी की कार्यवाही आवेदको की अधिक संख्या के दृष्टिगत स्पोर्टस स्टेडियम हमीरपुर के मैदान में सम्पन्न कराई गयी। ई-लॉटरी स्थल पर प्रवेश आवेदकों की जांच करने व वैध कागजात प्रस्तुत करने पर दिया गया। मैदान में तथा मैदान के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।बताया कि ई-लॉटरी के चयनित/रिजल्ट को जनपद हमीरपुर की बेबसाईट www.hamirpur.nic.in पर उपलोड करा दिया गया है तथा नोटिस बोर्ड एवं मीडिया ग्रुप में शेयर कर दिया गया है यहां से इच्छुक आवेदक लाटरी परिणाम देख सकते हैं अथवा डाउनलोड भी कर सकतें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button