लेखपालों की लापरवाही पर कमिश्नर सख्त 50 से ज्यादा शिकायतें आईं, खतौनी में देरी पर नाराजगी; डीएम को कार्रवाई का निर्देश

सीतापुर के तहसील सिधौली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने लेखपालों की कार्यप्रणाली पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने कार्यक्रम में पहुंचते ही सबसे पहले तहसील का अटेंडेंस रजिस्टर जांचा, जिसके बाद फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
जनसुनवाई के दौरान कई फरियादियों ने लेखपालों पर खतौनी देने में देरी और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इस पर मंडलायुक्त ने तत्काल संबंधित लेखपालों को बुलाकर फटकार लगाई और जिलाधिकारी को लापरवाह लेखपालों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया कुछ का मौके पर निस्तारण
समाधान दिवस में 50 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। कमिश्नर ने कुछ मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया और बाकी शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसुनवाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और फरियादियों की संतुष्टि सुनिश्चित की जाएलापरवाही पर होगी कार्रवाई
कार्यक्रम में भाजपा विधायक मनीष रावत भी उपस्थित रहे, जिनकी मौजूदगी में मंडलायुक्त ने जनसुनवाई की। मंडलायुक्त की इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया कि प्रशासन जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर है और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।