उत्तर प्रदेश
बन्द गोदाम के गेट पर लटककर एडीएम ने पकड़ा अवैध भंडार

शाहजहांपुर । एडीएम वित्त एंव राजस्व अरविंद कुमार ने गेहूं का अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई की है। बन्द गोदाम के गेट पर चढ़कर गेहूं का अवैध स्टॉक चेक किया।फिर लगाया 2,75000 का जुर्माना।इससे पहले एडीएम वित्त एंव राजस्व अरविंद कुमार भेस बदलकर खुद किसान बने,ग्राहक बनकर ट्रक पर बैठे और फिर असली पहचान बताकर पकड़ लिया सैकड़ो कुंतल गेंहू।मंत्रियों विधायको के गढ़ शाहजहांपुर में इन दिनों एडीएम अरविंद कुमार सुर्खियों में है क्योंकि जो कार्यवाही आज तक देखने को नही मिली वो अब रोजाना की जा रही है। खास बात यह भी है कि कार्यवाही का जो तरीका है वह काफी दिलचस्प है बहरहाल एडीएम की कार्यवाही से शाहजहांपुर के कालाबाजारी कार्यवाही को देखकर काफी खौफजदा हैं।