उत्तर प्रदेश
पुजारी से मारपीट का आरोप
ललितपुर। निकटवर्ती ग्राम दैलवारा में रहने वाले रामसेवक पुत्र दुरजू पाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 12 दिसम्बर को सुबह करीब 10 बजे गांव में स्थित भोलने बाबा मंदिर पर पूजा पाठ रमेश पुत्र हरपे कुशवाहा कर रहा था। बताया कि वह पूजा कर रहे थे, तभी गांव के महेन्द्र सिंह ठाकुर उर्फ प्रेमबाबू पुत्र रामराजा सिंह, नरेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह ठाकुर आये और एकराय होकर मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट कर दी। विरोध करने पर उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त की तहरीर पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।