उत्तर प्रदेश
नौ सौ ग्राम गाँजा पकड़ा ,आरोपी गया जेल
बिवांर(हमीरपुर)– पुलिस ने नौ सौ ग्राम अवैध गांजा समेत आरोपी को गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति छानी गांव की सहकारी समिति के पास टीन शेड के नीचे अवैध गांजा का व्यापार कर रहा है।बताया सूचना के आधार पर जब उन्होंने अपने सहयोगियों एसआई अंकित बैसला ,कॉन्स्टेबल राजेश यादव और विकास के साथ दबिश दी तो वहां एक अधेड़ नाजायज गांजा बेंचते मिला।उस व्यक्ति की जब तलाशी ली गई और परिचय पूंछा तो उसने अपना नाम राजेन्द्र पुत्र शिवपरसन सिंह निवासी ग्राम रूरीपार थाना ललपुरा बताया और उसके पास से जो गाँजा बरामद किया गया , वह तौलने पर नौ सौ ग्राम निकला।आरोपी को मादक पदार्थों की तस्करी की धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत जेल भेजा गया।