बिजली का तार जोड़ रहे युवक को लगा करेंट, मौत ,घर मे मचा कोहराम

फतेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के राम पुर पिलही गांव के दुर्गेश यादव उर्फ अन्नू पुत्र राजबहादुर 25 वर्ष की बिजली का करेंट लगने से दर्द नाक मौत हो गई ये परिवार का सबसे बड़ा था इसका छोटा भाई अभिषेक यादव है। पत्नी सरला देवी के अनुसार मेरे पति को अग्निहोत्री का पुरवा मजरे भदसरी के अमित त्रिवेदी पुत्रअवधेश त्रिवेदी के समरसेविल में कटे कनेक्शन को जोड़ने गए थे इनके कनकेशन को 3 लाख रुपया बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था। सूत्रों का कहना है 11 हजार बोल्ट की विद्युत लाइन में चढ़े दुर्गेश दो तार जोड़ चुका था तीसरी तार जोड़ रहा था तभी करेंट आ गया जिससे यह गिर पड़ा और मुँह से खून निकलने लगा आनन फानन इसको जिला चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम भेज दिया गया है।