तेज रफ्तार राख से लदे डम्फर ने स्कूटी सवार युवतियों को रौंदा
एक की मौत, दो मेडीकल कॅालेज झांसी रेफर
ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम रजवारा बिरारी पेट्रोप पंप के निकट राख से लदे तेज रफ्तार डम्फर ने स्कूटी सवार युवतियों को कुचल दिया, जिससे एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवतियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया, जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
बताया गया है कि कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला चौकाबाग निवासी 19 वर्षीय डोली राजा पुत्री महेन्द्र राजा अपनी बहन 17 वर्षीय शिवानी ठाकुर पुत्री महेन्द्र व कटरा बाजार निवासी 20 अदिती जैन पुत्री सुधीर जैन के साथ मध्य प्रदेश के कुण्डेश्वर धाम दर्शन करके लौट रही थी। जब शाम को वह घर वापिस आ रही थी कि कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम रजवारा पेट्रोप पंप के पास तेज रफ्तार डम्फर ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार युवतियां चपेट में आ गई। मौके पर डोली राजा की मौत हो गई, वहीं उसकी बहन व कटरा बाजार निवासी सहेली घायल हो गई, जिसे चिकित्सकों ने झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया है।