आगरा की गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग. लाखों रुपये का मालकर हुआ राख. दो महिलाएं भी झुलसीं. आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची…
आगरा के थाना एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर में स्थित गत्ता फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई. आग लगने से हड़कंप मच गया और अफरातफरी मच गई. भीषण आग की चपेट में दो महिलाएं भी झुलस गईं जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. करीब पांच घंटे बाद आग को नियंत्रित किया गया. हालांकि आग को अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है.
फाउंड्री नगर में अंकित अग्रवाल की पैक होम नाम से गत्ता फैक्ट्री है. आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे इसमें आग लग गई. आग लगने पर वहां मौजूद लोग पहले खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग विकराल होती गई. इस पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. करीब छह गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. लेकिन कागज के गत्तों में तेजी से फैली आग बेकाबू मिली. आग की चपेट में दो महिलाएं झुलस गईं जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी से फैक्ट्री की दीवार भी तोड़नी पड़ी. पुलिस का कहना है कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी की जा रही है.