उत्तर प्रदेश
रामकथा के पहले निकाली कलश यात्रा

फतेहपुर शहर के बाकरगंज के खेलदार मोहल्ले में बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। पड़ोस की महिलओ ने कलश यात्रा में शामिल होकर निकली। कलश यात्रा राम रहीम पैलेस से बाकरगंज होकर लाठी मोहाल होकर खेलदार कथा स्थल में समाप्त हुई। आयोजक सीमा गुप्ता पत्नी जगदीश नारायण गुप्ता ने बताया कि सात दिवसीय राम कथा शाम तीन बजे से सात बजे तक होगी। कथा उप डाक खाने के मैदान में सुनाई जाएगी। कथा का वर्णन राजन महाराज करेंगे। इस मौके पर राधा गुप्ता, राजन गुप्ता, लक्ष्मी, निरंजन, रमाकांत, संतोष, कमल, राजू, अशोक, उमाशंकर, हर्षित, हर्ष अशोक कांत, विजयकांत आदि लोग मौजूद रहे।