उत्तर प्रदेश
दोस्त को छोडऩे जा रहे युवक से मारपीट

ललितपुर। थाना जाखलौन क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेसरा में रहने वाले गौरव अहिरवार पुत्र सुमरनलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते बुधवार को शाम करीब 5 बजे वह अपने दोस्त अखाड़ा मंदिर के पास रहने वाले अजय अहिरवार पुत्र जगदीश के साथ उसे उसके घर छोडऩे जा रहा था। तभी बाजार में समौसे खाने के लिए दुकान पर जा रहे थे। बताया कि उसी समय ग्राम ककरूआ निवासी अखिलेश उर्फ अक्कू अहिरवार पुत्र गेंदालाल ने अपने अज्ञात साथी के साथ एकराय होकर गालियां देते हुये उसके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि बाजार में मौजूद लोगों के एकत्र होते देख उक्त युवक उसे जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकला। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।