डाo सोनेलाल पटेल जी संस्थापक अपना दल पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई
उन्नाव बांगरमऊ अपना दल एस जनपद उन्नाव की मासिक बैठक विधानसभा बांगरमऊ क्षेत्र के हरदोई रोड स्थित हरित लोक ढाबा के निकट विधानसभा कैंप कार्यालय पर समय लगभग 12:00 बजे आयोजित की गई। सर्वप्रथम किसान कमेरो के मसीहा यश: काई डाo सोनेलाल पटेल जी संस्थापक अपना दल पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लखनऊ मंडल एवं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अमरेश पटेल मौजूद रहे । अध्यक्ष जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हाल में यूo पीo के उपचुनाव में एनo डीo एo ने दमदार वापसी की तथा महाराष्ट्र के चुनाव में भी पूर्ण बहुमत हासिल किया। इस जीत पर सभी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।एनo डीo एoका जनाधार लगातार बढ़ रहा है। अपनी पार्टी अपना दल एस भी 2027 चुनाव की तैयारी में अभी से जोरदारी से शुरुआत कर चुकी है जिस कारण प्रदेश की बैठकै मंडल वाइज मंडल की जा रही है । संचालन जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश पाल ने किया। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष,जगन्नाथ प्रजापति, सूरज बली गौतम, मोबीन खान,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।