उत्तर प्रदेश

सोनभद्र से जायरीनों का जत्था उमराह के मुकद्दस सफर पर रवाना

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धी तहसील क्षेत्र के सुन्नी जमात के सबसे बड़े धर्म गुरु हजरत नसीरे मिल्लत के नेतृत्व में रविवार को जायरीनों (श्रद्धालुओं) का जत्था उमराह (छोटा हज) के मुकद्दस सफर पर रवाना हुआ।

कादरिया तालीमी ग्रुप के संस्थापक हजरत नसीरे मिल्लत के साहबजादे हाफिज मसऊद रज़ा उप्र सहित झारखंड, छत्तीसगढ़ से लगभग 50 जायरीनों की कयादत करेंगे।15 दिवसीय मक्का से मदीना तक की इस पवित्र तीर्थ यात्रा में अदा की जाने वाली हर अरकान की गाइड उनके द्वारा की जाएगी। दुद्धी कस्बे से पूर्व सदर मु.शमीम अंसारी, अहरौरा मिर्जापुर से उनकी बड़ी बहन खुशबून निशा, अम्बिकापुर छग से छोटी बहन मनीषा अंसारी, बघाडू से नुरुलहक, अब्दुल्ला अंसारी प्रधान, इस्लामुद्दीन, अब्दुल करीम, गुलाम मोहम्मद, हफीज, नजमुद्दीन, रेहला झारखंड से गुलाम अख्तर, यावर, आसिमुद्दीन, आलम, मंज़ूर, वाड्रफनगर छग से ज़ेयाउल हक़ सहित 50-60 हुज्जाजे कराम इनके जत्थे में शामिल होकर उमराह करेंगे। रवानगी के पूर्व रविवार की रात 8 बजे जायरीनों का जत्था अपने घरवालों, रिश्तेदारों व सहयोगियों अलग-अलग समूह में जामा मस्जिद पहुंचकर महफिले मिलाद में शिरकत की। मुफ़्ती महमूद साहब व मौलाना नजीरुल कादरी ने जायरीनों को सफर की मुबारकबाद देते हुए उमराह की फजीलतों को तफसील से बयान कर अरकान अदा करने के तरीके बताए। अंत में हजरत नसीरे मिल्लत ने उपस्थित लोगों के साथ हाजियों के कामयाब सफर की रूहानी दुआख्वानी की। मिलाद शरीफ समाप्ति के उपरांत नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर, नारे रिसालत या रसूल अल्लाह, जायरीन-ए-मदीना जिंदाबाद जैसे इस्लामी नारों के बीच कस्बे से हाजियों को पूरे जोशो खरोश के साथ अक़ीदमंदों ने उमराह की पवित्र यात्रा पर रुखसत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button