गंगादास बाबा अश्रम मे हुआ भव्य दंगल का आयोजन
हमीरपुर: जनपद में मुस्करा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला ग्राम सिवनी के श्री गंगा दास बाबा के आश्रम मे भव्य दंगल का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ भूपेंद्र सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने फीता काट कर दंगल का शुभारंभ किया जिसके साथ दंगल की शोभा भड़ाने हेतु जब्बर खान प्रबंधक फैजान इंटर कॉलेज राठ , मुन्ना पहेलवंन रथ व मंगल पहेलवंन रथ ने दंगल मे उपस्थित होकर दंगल का शुभारंभ किया आपको बताते चले सिवनी ग्राम का श्री गंगादास बाबा का आश्रम क्षेत्र प्रशिद्ध आश्रम माना जाता है क्योंकि श्री गंगादास बाबा की समाधि स्थल भी है इस दंगल मे दूर दूर से आये हुए पहलवानों ने अपने अपने दान पेंच दिखाये जिसमे हैप्पी फिरोजाबाद व अरुण वीर हरियाणा की कुस्ती बराबर रही रोहित मथुरा ने भूपेंद्र कुदोदa को पटकनी मारी, देवराज बाँदा ने घनश्याम जालौन को पटकनी मारी गजेंद्र यादव बस्वरि ने गोपी उन्नाव को पटकनी मारी इस दंगल मे भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे जिन्होंने आनंद लिया प्रोग्राम के आयोजक देववचंन् सिंह यादव प्रधान प्रतिनिधि व उनके सहयोगी राजेश विश्वकर्मा पूर्व प्रधान करगांव ने आये हुए अतिथी का स्वागत करते हुए समस्त दंगल मे उपस्थित गढ़मान्य लोगो का आभार प्रकट किया जिसमे सहयोगी कमेटी के रूप में बाबू सिंह राजपूत पूर्व प्रधान सिवनी, मनप्यारे निसाद, मनीष यादव, शैलेंद्र राजपूत, बालेंद्र राजपूत, संतोष यादव, महेंद्र यादव, नीरज निसाद अनेक कमेटी के सदस्य दंगल मे उपस्थित रह कर आये हुए सभी अतिथि व दर्शकों का स्वागत करते हुए भारी सहयोग प्रदान किया