5 सवारी लेकर चलने वाली स्कूटी सीज, पुलिस लाइन में कराई गई खड़ी

शाहजहांपुर । यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस लगातार एक्शन मोड पर है । मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेशानुसार जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ सिटी के नेतृत्व में प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय के द्वारा डग्गामार वाहनो के विरुद्ध अभियान जलाया गया। यातायात पुलिस के द्वारा चलाए गए अभियान में 1 थ्री व्हीलर (ऑटो), 1 स्कूटी जिस पर 5 सवारियां बैठाकर चलाई जा रही थी , 1 शराब पीकर ई रिक्शा चलाने वाले तथा 1 ई रिक्शा जो कि बिना फिटनेस के चलाने पर पकड़े गए । यातायात प्रभारी ने बताया कि कुल 4 वाहनों को सीजकर पुलिस लाईन में खड़ा किया गया तथा बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान में 210 बाइकों का चालान किया गया। प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही अनवरत चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि पिछले 8 अप्रैल से 15 दिवसीय अभियान बिना हेल्मेट बाईक चलाने वालों के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने आमजनमानस से अपील भी की है कि सड़क दुर्घटनाओं में अपनों को सुरक्षित रखने हेतु यातायात नियमों का पालन जरूर करें ।