प्रेमिका किन्नर के महंगे शौक पूरे करने को लेकर फर्जी लूट का खुलासा

फ़तेहपुर जिले के थरियांव में एक अजब गजब प्रेम कहानी और फर्जी लूट कांड का एसपी ने खुलासा किया। जिसे सुनकर सब हैरान हो जाएंगे। किशनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला सूरज दीक्षित किन्नर के प्रेम में दीवाना था। वहीं किन्नर प्रेमिका और उसके दो साथियों के शौक पूरे करने के लिए इसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घर से सोने चांदी के पुराने आभूषण बदलवाने की लेकर लाया और उसे लेजाकर अपने साथी को बिक्री करनें के लिए भेजकर 112 नंबर पर लूट की फर्जी सूचना दे दिया। उधर उसका दूसरा साथी 20 लाख का जेवर बेचकर 20 हजार एक महिला को देकर 1 लाख 80 हजार अपने किन्नर प्रेमिका को पकड़ा दिया। CCTV में और फोन कॉल के जरिये इस फर्जी लूट कांड का खुलासा क़िया। एसपी धवल जायसवाल ने बताया महंगे शौक पूरे करवाने के लिए यह सब षड्यंत्र किया गया था जिसका खुलासा कर दिया गया है। 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया मास्टर मांइड को जेल भेजने की कार्यवाही करते हुए अन्य सभी से पूंछताछ के बाद कार्यवाही की जायेंगी। पकड़ा गया मास्टर माइंड सूरज दीक्षित, शिवांश मिश्रा, अमित सोनी, किन्नर परी उर्फ अनुज, किन्नर राधिका उर्फ आदित्य, किन्नर छवि उर्फ जीशान को गिरफ्तार किया। जिनके पास से सोने चांदी के आभूषण और 1 लाख 80 हजार बरामद कर फर्जी लूट कांड का खुलासा किया।