पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बाराबंकी: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए हिंदुओं पर वक्फ कानून की आड़ में किए गए अत्याचार के विरोध में शनिवार को शहर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर लाजपत नगर से पटेल तिराहे तक विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
बंगाल में हिंदुओं की हत्या और उनके घरों प्रतिष्ठानों में हो रही आगजनी को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता के द्वारा एक विशेष समुदाय को खुलेआम संरक्षण दिए जाने के विरोध में विहिप के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार व ममता बनर्जी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में पश्चिम बंगाल सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी आनंद तिवारी व क्षेत्राधिकार सुमित त्रिपाठी ने पटेल तिराहे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन लेते हुए सदर उपजिलाधिकारी आनंद तिवारी ने कहा कि ज्ञापन की प्रति उचित माध्यम से आवश्यक कार्यवाही के लिए महामहिम राष्ट्रपति को भेज दिया जाएगा।विश्व हिंदू परिषद ने भेजे गए ज्ञापन में बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाया जाने व बंगाल की हिंसा की जांच एनआईए के द्वारा करवाई जाए और दोषियों को अविलंब दंडित किया जाने के साथ ही बंगाल की कानून व्यवस्था का संचालन केंद्रीय सुरक्षा बलों के हाथों में दिया जाने की मांग की है।बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उनको निष्कासित किए जाने की मांग की है।
विरोध प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश जिलाध्यक्ष रामनाथ मौर्य जिला मंत्री राहुल कुमार,अमित कुमार गुप्ता,राहुल विक्रम,नेहा मिश्रा,मनीष श्रीवास्तव,विद्या प्रसाद वर्मा,ब्रह्म प्रकाश दीक्षित,दयाशंकर,सचिन प्रताप,सुमन श्रीवास्तव,किरन,अरुन गुप्ता,राजेंद्र जायसवाल,देवी सरन गुप्ता,ललराम चौधरी,अभिनव,तुलसीराम,ऋचा सिंह,अनूप,पवन,डॉ अवधेश वर्मा,देशराज सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।