सुमेरपुर में रामलीला का अदभुत मंचन, दर्शक हुए मंत्र मुग्ध

हमीरपुर:- सब्जी मंडी सुमेरपुर में एक दिवसीय भव्य धनुष यज्ञ रामलीला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चर्चित कलाकारों ने जीवंत अभिनय कर दर्शकों का मन मोह लिया और पौराणिक प्रसंगों को मंच पर जीवंत कर दिया।राम का अभिनय सुमित शुक्ला ने किया, वहीं लक्ष्मण की भूमिका सुरेश त्रिपाठी व उदित शुक्ला ने निभाई। जानकी के किरदार में अधिकांश चतुर्वेदी ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी। जनक की भूमिका बबलू मिश्र सुमेरपुर ने निभाई, जबकि परशुराम के रूप में कुलदीप शास्त्री ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। व्यास की भूमिका जनार्दन द्विवेदी ने निभाई। हास्य कलाकार सुरेश कक्कड़ इंगोहटा ने अपने चुटीले संवादों से दर्शकों को खूब हँसाया। सखी की भूमिका संजना रानी ने निभाई। तबका वादन ज्ञानू और मंच संचालन हरिओम अवस्थी ने बखूबी संभाला। जनक के विलाप दृश्य में प्रस्तुत पंक्तियाँ बेटी को चाहे सब कुछ दे दो, दिल में संतोष नहीं होता, बेटी की प्रथम विदाई में देखा हर मात-पिता रोता” ने दर्शकों की आँखें नम कर दीं। लक्ष्मण-परशुराम संवाद को खूब सराहा गया। राम विलाप के समय भी माहौल करुणामय हो गया, रामलीला में सभी पात्रों ने अपने उत्कृष्ट अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया और रामायण की अमर गाथा को जन-जन तक पहुंचाया।