‘‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान‘‘थीम पर आधारित विविध कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने दस निराश्रित महिला पेंशन और कन्या सुमंगला के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया
हमीरपुर:- स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर शासन द्वारा 14 से 28 अप्रैल 2025 तक विभिन्न तिथियों में ‘‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान‘‘थीम पर आधारित विविध कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना व पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील राठ में अभ्युदय मिशन योजना के तहत डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस के 15 दिवसीय कार्यक्रम के उपलक्ष में दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना अन्तर्गत 30 दिव्यांग जन को ट्राई साइकिल एवं 23 जोड़ा बैसाखी का वितरण किया गया, तथा 10 निराश्रित महिला पेंशन और कन्या सुमंगला के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।