स्वाट / सर्विलांस व पुलिस की संयुक्त टीम ने राजकुमारी हत्याकांड का किया सफल अनावरण

पत्नी का हत्यारा निकला पति
बाराबंकी: स्वाट/सर्विलांस व थाना कोठी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला के ब्लाइंड मर्डर का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त/मृतका के पति को गिरफ्तार करके आलाकत्ल बरामद किया गया है
दस अप्रैल को वादी गुलाब देई पत्नी स्व0 नन्हा निवासिनी भोरहा कला सहादतगंज थाना मसौली जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दी गई कि उसकी पुत्री राजकुमारी पत्नी सूर्यलाल निवासी पूरे लाला मजरे सेमरावां थाना कोठी जनपद बाराबंकी की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोठी में धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य संकलन एवं घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना कोठी की पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त/मृतका के पति सूर्यलाल धीमान पुत्र रामेश्वर निवासी लाला पुरवा मजरे सेमरावां थाना कोठी जनपद बाराबंकी को जेबीएस ब्रिक फील्ड भट्ठा मोड़, ग्राम मीरापुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद चाकू बरामद की गई ।
पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि मृतका का विवाह लगभग 4 वर्ष पूर्व अभियुक्त सूर्यलाल से हुआ था। मृतका अधिकतर फोन पर बात किया करती थी एवं अभियुक्त के विरोध करने पर झगड़ा करती थी। अभियुक्त को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध हैं, इसी रोष में दिनांक- 10 अप्रैल को अभियुक्त द्वारा चाकू से गला रेत कर अपनी पत्नी राजकुमारी की हत्या कर दी गई।