उत्तर प्रदेश

डीएम ने तहसील सिरौलीगौसपुर व रामसनेहीघाट क्षेत्र में बाढ़ कार्यो का किया निरीक्षण

डीएम ने मोटरबोट पर बैठ कर अनुरक्षण कार्यो का किया निरीक्षण

बाराबंकी, 16 अप्रैल। बुधवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, तहसील सिरौलीगौसपुर व रामसनेहीघाट क्षेत्र में बाढ़ कार्यो का निरीक्षण करने पहुँचे। जिलाधिकारी ने बोट में बैठकर सरजू नदी के तटबंध पर चल रहे अनुरक्षण कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा सरयू नदी के दाएं तट पर स्थित अलीनगर – रानीमऊ तटबंध के ग्राम सेमरी, बसंतपुर, कोठरी गोरिया एवं लोदेमऊ, ब्लॉक दरियाबाद तहसील रामसनेहीघाट एवं सिरौलीगौसपुर के पास चलित बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों की परियोजना का निरीक्षण उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट एवं सिरौलीगौसपुर तथा शशिकांत सिंह अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड बाराबंकी व अतुल ओझा सहायक अभियंता, रविकांत मौर्य अवर अभियंता के साथ किया। उक्त स्थल पर वर्तमान में तीन बाढ सुरक्षात्मक कार्यों की परियोजनाएं चलित हैं जिसके अंतर्गत 1100 मीटर में पर्क्यूपाइन स्टड निर्माण कार्य एवं 13 अदद जीयो बैग स्टड कार्य एवं एक अदद स्पर रेस्टोरेशन का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त परियोजनाओं में कार्यस्थल पर चल रहे कार्यों की पूर्ण जानकारी प्राप्त की तथा बाढ़ के दौरान इन निर्माणाधीन परियोजनाओं से किस प्रकार से बाढ़ से बचाव संभव हो पाएगा एवं कार्यों की गुणवत्ता पूर्वक एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

डीएम ने मोटरबोट पर बैठ कर अनुरक्षण कार्यो का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बाढ़ खंण्ड एंव सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं के साथ कोठरी गौरिया, तेलवारी तथा सनांवा ग्राम पंचायत के कहारनपुरवा के सामने करवाये जा रहे ड्रेजिंग कार्य का मोटरबोट द्वारा 0 से 3 किमी तक निरीक्षण किया एवं ड्रेजिंग कार्य करवा रहे अभियंताओं से चैनल वाइज ड्रेजिंग कार्य की जानकारी लेते हुए समय से ड्रेजिंग कार्य पूर्ण करवा लेने के निर्देश दिए हैं। ड्रेजिंग 45 मीटर चौड़ाई में ड्रेजर द्वारा 3 किलो मीटर लम्बाई में होगी इस मौके पर एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, एसडीएम न्यायिक पूजा गुप्ता, एसडीएम रामसनेहीघाट अनुराग सिंह, बीडीओ सिरौलीगौसपुर अदिती श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार रावत सहित सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button