संयुक्त टीमों ने बिना लाइसेंस, फिटनेस, समेत अपंजीकृत ई-रिक्शा किए सीज

बाराबंकी। परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा सड़कों पर बिना फिटनेस व ड्राइविंग लाइसेन्स के अपंजीकृत ई-रिक्शा व आटो के खिलाफ संघन चेकिंग अभियान चलाया गया । एक पखवारा अंतराल बाद अभियान की जानकारी देते हुये एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि 1 से 16 अपै्रल तक 149 ई-रिक्शा को जब्त किया जा चुका है। तथा अन्य अभियोगो मे 201 का चालान किया गया। हालाकि अभी चेकिंग अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। अभियान के दौरान क्षमता से अधिक सवारी, बिना लाइसेंस एवं नाबालिग द्वारा ई रिक्शा संचालित करते मिलने पर दंडात्मक कार्यवाही की गई । गौर करने की बात यदि शहर की मुख्य सड़कों पर नियम ताक पर थे । यहीं विवशता थी ! कैसे सुरक्षित सड़़को पर आवागमन हो ? समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित हो रही थी ।
ऐसे में आए दिन ई रिक्शा वाहन के हादसों से लोग शिकार हो रहे थे। अंतता आवागमन में शहरवासियों को असुविधा न हो, परिवाहन विभाग ने जनहित समस्या पर संज्ञान लेकर दो पखवारें का अभियान प्रारम्भ कर दिया हैं। तद सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन व यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी की संयुक्त टीमे लगातार अभियान चलाकर सैकडो की संख्या मे ई-रिक्शा को सीज करते हुये नजर आ रहे है।
’ चर्चा आज की’ समाचार पत्र द्वारा इस समस्या को प्रमुखता के साथ उजागर करने पर शहरवासियों ने सम्मानित समाचार पत्र , परिवाहन विभाग व प्रशासन को कोटिशः धन्यवाद दिया है।