आधुनिक भारत के शिल्पकार थे बाबा साहब डा. आंबेडकर- ब्लॉक प्रमुख रामदेव सिंह

हैदरगढ़/ बाराबंकी: सोमवार को ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर वि०ख० हैदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत पदुमपुर चौबीसी व गोसूपुर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य रामदेव सिंह ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। रामदेव सिंह ने बाबा साहब के योगदान के लिये उन्हें सराहा और कहा कि बाबा साहब ने एक बात कही थी कि
“मुझे समझना हो तो मेरी किताबों में जाना और समाज की ख़ुशहाली के लिए बताए मार्ग पर चलना” और गरीब, मजलूम और असहाय लोगों की मदद के लिये सदैव तत्पर रहना ! आज हम सभी लोगों को चाहिए कि उनके विचारों को अपने ऊपर लागू करें।
इस मौके पर मंडल महामंत्री सुबेहा रंजीत सिंह महंत, ग्राम प्रधान गोसूपुर दीपू द्विवेदी, धर्मेन्द्र सिंह, अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष / क्षेत्र पंचायत सदस्य बनारस रावत, श्याम लाल बी डी सी, शक्ति केन्द्र संयोजक बीरेंद्र सिंह, बूथ अध्यक्ष चन्द्रचूड सिंह , दुर्गेश शर्मा ,टिलई रावत, एवं समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।