हज तरबियत कैम्प आयोजन किया गया

फतेहपुर रज्जन मैरिज हाल आबूनगर में हज कमेटी फतेहपुर के सौजन्य से हज तरबियत कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से हज ट्रेनर अलहाज शारिक अल्वी ने हज 2025 में जाने वाले हाजियों को हज सम्बन्धी जानकारी प्रदान किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अलहाज शारिक अल्वी ने अपने सम्बोधन में बताया कि जो लोग हज 2025 में जायेंगे वे कोई अरकान न छूटने पाये और जो भी किये जाने वाले अरकानों को अच्छी तरह से समझ कर पूरा करें तभी आपका हज माना जायेगा। इसी तरह से हज ट्रेनर ने बताया कि वहां पर किस तरह से यहां से वहां जाना है उसी तरह आप लोग अरकान को पूरा करें। और यह भी बताया कि मदीने व मक्का में 40 दिन रहकर अपने अरकान को पूरा करें। फालतू समय व्यर्थ न करें।
इसी प्रकार आगे यह बताया कि ऐहराम को कैसे बांधा जाये और हज के अरकान को कैसे अदा सही से किया जाये। औकात हज कैसे गुजारा जाये। इसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। पूरे जिले से विभिन्न स्थानों से पूरूष एवं स्त्रियों ने इस तरबियत कैम्प में शामिल रहीं।हज तरबियत कैम्प के आयोजन करने में मुख्य रूप से आरिफ अख्तर (संयोजक) हाजी इलियास , हाजी मोहम्मद सलीम अनवर, गुलाम सरवर, अब्दुल वहाब, हाजी अफसर ने आयोजन को सम्पन्न कराया।