उत्तर प्रदेश

लाजपत नगर (चौक) लखनऊ में शराब की दुकान कुछ दिन पूर्व रातोंरात खोल दी गई थी

लाजपत नगर (चौक) लखनऊ में शराब की दुकान कुछ दिन पूर्व रातोंरात खोल दी गई थी जिसका उसी समय विरोध समस्त लाजपत नगर निवासियों द्वारा किया गया था और मौके पर ही माननीय सांसद डॉ दिनेश शर्मा जी, माननीय विधायक डॉ नीरज बोरा जी ,पार्षद श्री अनुराग मिश्रा जी की उपस्थिति में क्षेत्र वासियों के हक में निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया इसके उपरांत धरना समाप्त किया गया।

इसके बाद माननीय जिलाधिकारी को इस शराब की दुकान के विरोध में समस्त क्षेत्रवासियों ने प्रार्थना पत्र दिया ।क्षेत्र वासियों के निवेदन पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर एससीएम 2 व आबकारी निरीक्षक को उक्त दुकान का निरीक्षण करने और नियम विरुद्ध पाये जाने पर तत्काल बंद करवाकर अन्यंत्र स्थानांतरित किये जाने का आश्वासन दिया ।

जिलाधिकारी महोदय के स्पष्ट आदेशों के बाद भी संबंधित आबकारी अधिकारियों द्वारा मामले में हीला हवाली की जा रही थी इसके विरोध में आज पुनः हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर लाजपत नगर निवासियों द्वारा इस शराब की दुकान के सम्मुख सुंदरकांड का पाठ व सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करके विरोध जताया गया ।

निवासियों के इस विरोध में पार्षद श्री अनुराग मिश्रा जी व क्षेत्र के श्री जय आनन्द जी, श्री राजेश बत्रा जी, श्री अनूप चंदवानी जी, श्री अरविंद अरोड़ा जी, विदित रस्तोगी जी,पम्मी कत्याल जी व बड़ी संख्या में महिलायें भी उपस्थित थीं जिनमें रश्मि आनन्द जी,उषा अग्रवाल जी,मंजू चंदवानी जी, कमलजीत कौर जी, वंदना सहगल जी, सीमा अरोड़ा जी, मधु धमीजा जी एवं अन्य कई गणमान्य नागरिकों तथा सम्माननीय महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button