उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त अजीत कुमार ने राजापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग में किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अजीत कुमार

चित्रकूट। मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा अजीत कुमार द्वारा जनपद चित्रकूट के राजापुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त को इमरजेन्सी वार्ड की सफाई व्यवस्था अत्यंत खराब पाई गई। वार्ड में बेड शीट गन्दी अवस्था में थीं तथा बेड के नीचे गन्दगी जमा पाई गई। इसके अतिरिक्त, पेयजल हेतु स्थापित वाटर कूलर बन्द मिला, जबकि आर.ओ. वाटर सिस्टम तो लगाया गया है, परन्तु वह भी क्रियाशील नहीं पाया गया।
अजीत कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा सेवाओं की वर्तमान दशा पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चित्रकूट को सख्त निर्देश दिये कि :-
चिकित्सकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जाये,
ब्लड बैंक की समुचित व्यवस्था की जाये,
आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये,
मरीजों के लिए गर्मी से बचाव हेतु कूलर व पंखों की उचित व्यवस्था की जाये,
स्वच्छ पेयजल की समुचित सुविधा उपलब्ध कराई जाये,
चिकित्सा उपकरणों का नियमित रख-रखाव किया जाये,
मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाये।
ओ0पी0डी0 रजिस्टर एवं मरीज भर्ती रजिस्टर में मरीज का मो0नं0 अवश्य अंकित किया जाये।
मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि उपरोक्त सभी व्यवस्थाएं 07 दिवस की अवधि के भीतर दुरुस्त कराते हुए अनुपालन आख्या उनके कार्यालय को प्रेषित की जाये।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने यह स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी एवं जनहित में सभी आवश्यक सुधारात्मक कदम शीघ्रातिशीघ्र सुनिश्चित किये जायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button