अज्ञात कारणों के चलते बुजुर्ग ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

हमीरपुर:- थाना क्षेत्र के चंद्रपुरवा रेलवे गेट नंबर 29 के पास गुरुवार सुबह एक बुजुर्ग ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना में बुजुर्ग के शरीर के दो टुकड़े हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में मृतक की पहचान जुगुल खंगार (60 वर्ष), पुत्र राजाराम, निवासी ग्राम भरखरी, थाना कोतवाली नगर, बांदा के रूप में हुई। मृतक करीब एक दशक से ग्राम चंद्रपुरवा में अपने भांजे के यहां रहता था और आइसक्रीम बेचकर अपना गुजर-बसर कर रहा था। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार, जुगुल खंगार गांव से साइकिल द्वारा रेलवे ट्रैक तक पहुंचा था। उसके पास एक पानी की बोतल भी मिली है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह पहले कुछ देर वहां रुका और फिर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।