डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी कुल्हाड़ी,चार गंभीर कानपुर रेफर

हमीरपुर:- थाना क्षेत्र के एक गांव में डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार घटना में गोरेलाल और शिवम अपने दरवाजे पर गाना बजा रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी कल्लू ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दीं। मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
शिवम की मां जब बीच-बचाव करने आईं तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
इस हिंसक झड़प में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुरारा थाना पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण सभी घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने सोशल मीडिया सेल के जरिए बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।