भिटरिया चौराहे पर पीने का पानी नहीं, सुलभ शौचालय नहीं भारी समस्या जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

बनीकोडर बाराबंकी। नगर पंचायत रामसनेही घाट की मेन भिटरिया चौराहे पर अगर कोई प्यासा व्यक्ति है तो वह या तो पैसे से खरीदकर पानी पिये या फिर प्यासा चला जावे।पूरे चौराहे पर पानी की बड़ी किल्लत है।मजे की बात यह है कि सभी जिम्मेदार अधिकारी इस चौराहे पर रुकते हैं भी हैं। राज्यमंत्री सतीश शर्मा का यह गढ़ भी है। लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं हो पायी।सुलभ शौचालय के लिए महिलाओं को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस तरफ ना तो राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने ध्यान दिया और ना ही जिम्मेदार अधिकारियों ने।चौराहे के आम आदमी पानी के लिए परेशान है।इस चौराहे पर बांदा रायबरेली,कानपुर,लखनऊ, हैदरगढ़ से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लोगों को जब प्यास लगती है तो दुकान से पानी की बोतल खरीदकर अपनी प्यास तो बुझा सकते हैं लेकिन अगर शौचालय जाना पड़ा तो बड़ी समस्याओं से आदमी को जूझना पड़ता है।मेन चौराहे पर नगर पंचायत की खाली जमीन पड़ी है इससे जनता की मूलभूत जरुरी सुविधाएं मिल सकती है। इसके लिए राज्यमंत्री सतीश शर्मा अगर चाहें तो भिटरिया चौराहा पर आने जाने वालों का भला और कल्याण हो सकता है।यह चौराहा एक तरफ से माना जाये तो भाजपा का गढ़ है। भाजपा से लगातार दो बार जिलाध्यक्ष रह चुके अवधेश श्रीवास्तव की कर्मभूमि भी है। विधानसभा दरियाबाद क्षेत्र से विधायक से राज्यमंत्री बने सतीश शर्मा पर इस चौराहे का विशेष योगदान रहा है। बड़े बड़े दिग्गज इस चौराहे पर छोटी हनुमान गढ़ी मन्दिर पर आकर माथा टेककर आगे की राजनीति बढ़ाते हैं।