विद्यालय में मनमानी व जिला शुल्क विनियामक समिति गठन शिकायती पत्र देते हुए

फतेहपुर युवा विकास समिति के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि प्राइवेट विद्यालयों में मनमानी व जिला शुल्क विनियामक समिति के गठन संबंध में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि अप्रैल में शैक्षिक सत्र की शुरुआत होने के साथ ही निजी स्कूलों की मनमानी शुरू हो जाती है स्कूल कॉपी किताबों की बिक्री के साथ ही फीस भी बड़ा चुके हैं अफसरो ने निजी स्कूलों के दुकान बनाने पर कार्यवाही की गुड़ की दी थी लेकिन ना कोई जांच हुई और ना कार्यवाही इससे जुलाई शुरू होते स्कूलों में फिर से सामग्री बेचने का काम जारी है 1 अप्रैल से शैक्षिक सत्र शुरू होने के साथ ही निजी स्कूलों की मनमानी भी शुरू हो गई मुझे स्कूल काफी किताबों के साथ यूनिफॉर्म टाइफाइड तक स्कूलों से ही बेची जा रहे हैं कुछ स्कूल जांच की लपेट में ना आज जाए इसके लिए दुकान सेट किए हैं एक दुकान के अलावा उनके स्कूल में चलने वाली किताबें दूसरी किसी दुकान में नहीं मिलती बड़ी संख्या में स्कूलों में बेसिक शिक्षा परिषद से कक्षा 8 तक की मान्यता ले रखी है इसमें हिंदी और अंग्रेजी माध्यम दोनों की मान्यता है मान्यता के साथ ही परिषद की ओर से पाठ्यक्रम और पुस्तक भी निर्धारित हैं लेकिन स्कूल संचालक खुद अपना सिलेबस तय करके अपनी सुविधा के अनुसार प्रकाश को से पुस्तक छपवा कर उनकी मनमानी कीमत निर्धारित करके उससे बड़ा मुनाफा कमा रहे हैं शिक्षकों की योग्यता और वेतन का भी मानक नहीं इन स्कूलों में भी पढ़ने वाले शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता के कोई मानक तय नहीं है यह कम शैक्षिक योग्यता वाले प्रशिक्षित युवक यूतियों को शिक्षण कार्य में लगाया जाता है इससे इस तरह के शिक्षकों को कम वेतन देकर अधिक मुनाफा कमा लेते हैं इस कारण इस पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है इस अवसर पर शिवचंद शुक्ला जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सुनील कुमार गुप्ता सभासद रिजवान डियर एडवोकेट जितेन सिंह यादव अमिताभ शुक्ला विकास श्रीवास्तव उर्फ मोनू लाला संजय सिंह पटेल एडवोकेट कंचन मिश्रा अनुपम शुक्ला राजीव पराग सिंह प्रमोद गुप्ता भैरव प्रसाद राजीव कुमार प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।