थाना राजापुर अन्तर्गत ग्राम नादिन कुर्मियान व थाना पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम ओरा में हुई सोलर पैनल चोरी की घटना का सफल अनावरण

04 अभियुक्तों को चोरी के 24 अदद सोलर पैनल,घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी,04 अदद मोबाइल फोन, 2120 रूपया नगद व 01 अदद तमंचा 315 बोर,02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ किया गिरफ्तार
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर जय करन सिंह के पर्यवेक्षण में थाना राजापुर एवं एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा सोलर पैनल चोरी करने के 04 आरोपी अभियुक्तों को 24 अदद सोलर पैनल KLK कम्पनी,घटना में प्रयुक्त पिकअप नं0 UP96C9617,04 अदद मोबाइल फोन,2120 रूपया नगद व 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि दिनाँक 31.01.025 को मंतगंजन सिंह पुत्र शत्रुधान सिंह निवासी नादिन कुर्मियान थाना राजापुर जनपद चित्रकूट द्वारा थाना राजापुर पर सूचना दी कि उनके ट्यूबबेल से अज्ञात चोरों द्वारा 33 नग सोलर पैनल चोरी कर लिए गए है। घटना के सम्बन्ध में थाना राजापुर में मु0अ0 सं0 27/025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष राजापुर को चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
दिनाँक 30.03.025 को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप गाड़ी चोरी का माल लेकर कर्वी से मुहरवाँ पुल होते हुये कौशाम्बी की तरफ जा रहे है जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष राजापुर व एसओजी प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षतिग्रस्त मुहरवां पुल के पास पहुँचे तो पुलिस टीम को देखकर आरोपी गाड़ी से उतरकर भागने लगे पुलिस टीम द्वारा घेर घार कर आवश्यक बल प्रयोग कर पिकअप गाड़ी में सवार आरोपी अभियुक्त 1.अमन सिंह पटेल पुत्र अभिलाष सिंह नि. बाबुपुर थाना पहाड़ी 2.इरशाद उर्फ भिंडी पुत्र अफसर अहमद निवासी ग्राम पहाड़ी थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट 3.मनदीप सिंह पुत्र विजयपाल सिंह निवासी ग्राम अहिरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट 4.प्रशान्त कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी ग्राम प्रसिद्धपुर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की क्रमशः जामतलाशी ली गयी तो आरोपी 1.अमन सिंह पटेल उपरोक्त से 01 अदद मोबाइल फोन रियल मी प्रो,230 रूपये नगद 01 अदद तमंचा 315 बोर,02 दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 2. इरशाद उर्फ भिंडी उपरोक्त से 01 अदद मोबाइल OPPOF19S तथा 1300 रूपये नगद 3. मनदीप सिंह उपरोक्त से एक अदद मोवाइल One Plus Nord CE-2 व 310 रूपये नगद बरामद 4. प्रशान्त कुमार उपरोक्त से 01 अदद मोवाइल Vivo Y17s व 280 रूपये नगद बरामद हुए। भागने का कारण पुछते हुये पिकअप के डाला को खुलवाकर तलाशी ली गयी तो 24 अदद सोलर पैनल जिस पर KLK 335 W.P. कम्पनी उपरोक्त चारो व्यक्तियों के कब्जे से बरामद हुए।चोरी के माल के सम्बन्ध में सामूहिक व अलग-अलग कड़ाई से पूंछताछ की गयी तो अमन सिंह उपरोक्त ने बताया कि हम लोग मिलकर सोलर पैनल चोरी करते है तथा इरशाद उर्फ भिण्डी अपनी पिकअप से चोरी का माल ले जाकर ठिकाने लगाते है। मनदीप उपरोक्त ने बताया कि दिनांक 30.12.024 की रात में अमन सिंह, मनदीप सिंह, प्रशान्त कुमार को साथ लेकर निखिल सिंह द्वारा योजना बनाकर ग्राम नादिन कुर्मियान में रोड के बगल मतंगजन सिंह के बोर से 33 अदद सोलर पैनल चोरी से खोलकर बोर से लाकर इरशाद उर्फ भिंडी पुत्र अफसर अहमद की पिकअप गाड़ी मंगवाकर लोडकर लेकर चले गये थे जिसमें से बटवारा करने पर 09 अदद सोलर पैनल निखिल उर्फ आदर्श पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी सगवारा थाना राजापुर चित्रकूट अपने घर पर रख लिया था शेष 24 अदद सोलर पैनल हम चारों छिपाकर रखे थे कई दिन से बेचने के फिराक में थे आज अपने हिस्से का पैनल बेचने जा रहे थे पूँछताछ में प्रशांत कुमार ने बताया कि वह पैनल को खोलने के लिये रिन्च पिलास पेंचकश आदि की व्यवस्था करता है तथा चोरी करने वाले स्थान को चिन्हित करता है। यह पिकअप जिस पर आज आपने चोरी का माल बरामद किया है UP96C9617 रामशरण विश्वकर्मा निवासी छेछरिया खुर्द ग्राम की मांगकर लाया हुँ। आरोपी अभियुक्तों से क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के सम्बन्ध में कड़ाई से पुंछताछ की गयी तो बताए कि ग्राम ओरा थाना क्षेत्र पहाड़ी में प्राइमरी विद्यालय में सोलर पैनल लगे थे जिसे दिनांक 02/03.01.025 की रात में हम सभी सोलर पैनल चोरी करने गये थे जिसमें एक ही पैनल खोल पाये थे कि गांव के तरफ से कुछ लोगो टार्च लगाते हुये आते देखकर हम चारो लोग एक ही पैनल लेकर भाग गये थे घटना के सम्बन्ध में थाना पहाड़ी से सम्पर्क किया गया तो उक्त घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 22/25 धारा 305(1) BNS पंजीकृत है अभियुक्तों के कब्जे से माल बरामदगी के सम्बन्ध में मुकदमों उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी,घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी को धारा 207 एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया। आरोपी अभियुक्त अमन सिंह उपरोक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 67/025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।