पाइपलाइन लीकेज से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी

हमीरपुर: नमामि गंगे परियोजना के मुख्य लाइन में कैथी के समीप चंद्रावल नदी के पुल के पास लीकेज होने हजारों लीटर पानी बर्बाद होकर चंद्रावल नदी में जा रहा है। शिकायत के बाद नमामि गंगे के अधिकारी इस लीकेज को ठीक नहीं करा पा रहे हैं।
ग्राम पंचायत कैथी को स्वच्छ जल मुहैय्या कराने के लिए मौंहर से कैथी तक पाइपलाइन बिछाई गई है। इसी से कैथी को पानी दिया जा रहा है। कैथी गांव से पहले चंद्रावल नदी गुजरी हुई है। इस नदी के पुल के पास मुख्य लाइन में लीकेज है। आपूर्ति शुरू होते ही लीकेज से कई मीटर ऊपर तक पानी जाकर सड़क के चारों तरफ फैल कर नदी में जा रहा है। इस लीकेज के कारण कैथी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। कैथी के प्रधान व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अरिमर्दन सिंह ने बताया कि वह नमामि गंगे अधिकारियों को मुख्य लाइन में लीकेज होने की बात बताकर ठीक करने की मांग कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। नमामि गंगे योजना के अवर अभियंता शशांक मिश्रा से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं रिसीव किया।