उत्तर प्रदेश
माहेश्वरी देवी मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने की देवी माँ की पूजा-अर्चना

हमीरपुर :– सरीला तहसील क्षेत्र के भेड़ी डांडा गांव में स्थित प्रसिद्ध मां महेश्वरी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन सोमवार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान देवी भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना की और इच्छित वर मांगे।
बात दें कि प्रसिद्ध महेश्वरी देवी 51 शक्तिपीठों में से एक है। यहां मां माहेश्वरी देवी पत्थर की शिला के रूप में प्रकट हुई थीं। जिनके दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं। चैत्र नवरात्र में यहां विशाल मेला लगता है।रामनवमी के दिन निकलने वाला जावरा जुलूस दूरदराज तक प्रसिद्ध है , जिसमे लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचते है और यहीं से कई कन्याओं जे विवाह भी तय करने की प्रथा चील आ रही है।भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए है।