भ्रष्टाचार को छिपाने का प्रयास बेलवा बहादुरपुर,रूसहन में जमकर हो रहा मनरेगा कार्य में भ्रष्टाचार

विकासखंड बिसवां की ग्राम पंचायत बेलवा बहादुरपुर में 2 काम 81 लेबर ,रूसहन में एक 35 लेबर आखिर किसके संरक्षण में फल फूल रहा भ्रष्टाचार मनरेगा में खुलेआम की जा रही धांधली जिम्मेदार मौन जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो नजारा देखकर दंग रह गई बेलवा बहादुरपुर,रूसहन के रोजगार सेवक तकनीकी सहायक प्रधान व सचिव की मिली भगत से मनरेगा हुई फेल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण राष्ट्रीय रोजगार योजना एपीओ की सख्त कार्यशाली व खंड विकास अधिकारी की कार्यवाही के बावजूद भी नहीं डर रहे भ्रष्टाचारी, आखिर किसी का तो संरक्षण प्राप्त है ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा से कराए गए कार्यों में बेलवा बहादुरपुर,रुसहन में लाखों का भ्रष्टाचार जिम्मेदारों के संरक्षण में किया गया है जिम्मेदार मौन है आखिर जब उच्च अधिकारी इतने सख्त और ईमानदार हैं तो किसके संरक्षण में भ्रष्टाचार फल फूल रहा है कोई भी जवाब देने के लिए तैयार नहीं है ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा से कराए गए समस्त कार्यों में मानक विहीन व धरातल पर कार्य मौजूद नहीं है इसके बावजूद लाखों की भारी भरकम धनराशि मनरेगा लेबरों के नाम फर्जी मस्टर रोल भरकर अपने चहेतों के जांब कार्ड पर लाखों की धनराशि लगाई जा रही है ग्रामीण जब कार्य मांगते हैं रोजगार सेवक से तो रोजगार सेवक द्वारा बताया जाता है कि कार्य नहीं है लेकिन सुबह के समय अपने चहेतों को बुलाकर आगे पीछे दाएं बाएं कर मस्टर रोल अपलोड कर लिए जाते हैं इसके बाद शुरू होता है आपस में बंदर बांट का सिलसिला, क्या जिले के अधिकारी भी इससे अनजान हैं अगर नहीं तो अब तक किसके संरक्षण में लगातार यह भ्रष्टाचार फल फूल रहा है अगर समय रहते खंड विकास अधिकारी बिसवां व एपीओ के द्वारा उनके ऊपर जांच कर विधिक कार्यवाही न की गई तो आने वाले समय में यह सरकार के ऊपर बदनुमा दाग साबित हो सकता हैं सरकार की जीरो टू नीति जनता के बीच मजाक का शिकार बन सकती है आखिर कब जागेंगे जिम्मेदार अब देखना यह है आम जनमानस को उम्मीद है कि खंड विकास अधिकारी बिसवां व एपीओ के द्वारा इन भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी जिससे आम जनमानस को न्याय मिल सकेगा और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर दिखाई पड़ेगी बना सीतापुर में चर्चा का विषय
जब इस प्रकरण पर एपीओ बिसवां से वार्ता की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि नोटिस जारी की गयी है कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी