संघ ने मनाया चैत्र प्रतिपदा पर नव वर्ष उत्सव सीतापुर में स्वयंसेवकों ने डॉ. हेडगेवार को किया याद, संघ की समाज सेवा को सराहा

सीतापुर के लहरपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सरस्वती शिशु मंदिर में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर नववर्ष उत्सव मनाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक आकाश ने कहा कि यह दिन भारत के लिए गौरव का है। उन्होंने बताया कि इसी दिन भगवान श्री राम का राज्याभिषेक हुआ था।
जिला प्रचारक ने कहा कि वर्ष प्रतिपदा हिंदू समाज के जागरण का दिन है। उन्होंने बताया कि आज विश्व ने भी भारत की सनातन संस्कृति को स्वीकार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि संघ निरंतर समाज सेवा में अग्रसर है और अब शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है।
कार्यक्रम में नगर संघ चालक श्री नारायण, नगर कार्यवाह राजन, खंड कार्यवाह अमित और जिला धर्म जागरण प्रमुख अवनीश मौजूद थे। इसके अलावा जिला बाल कार्य प्रमुख सलिल, नगर शारीरिक प्रमुख सर्वेश, निरंकार, राजेश्वर और शुभम भी उपस्थित थे। निमिस, शांतनु
जिला प्रचारक ने कहा कि वर्ष प्रतिपदा हिंदू समाज के जागरण का दिन है। उन्होंने बताया कि आज विश्व ने भी भारत की सनातन संस्कृति को स्वीकार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि संघ निरंतर समाज सेवा में अग्रसर है और अब शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है।
कार्यक्रम में नगर संघ चालक श्री नारायण, नगर कार्यवाह राजन, खंड कार्यवाह अमित और जिला धर्म जागरण प्रमुख अवनीश मौजूद थे। इसके अलावा जिला बाल कार्य प्रमुख सलिल, नगर शारीरिक प्रमुख सर्वेश, निरंकार, राजेश्वर और शुभम भी उपस्थित थे। निमिस, शांतनु, शिवम, पुनीत जयसवाल, देवेश अवस्थी, शिवम टंडन, राजू और प्राजंल मिश्रा सहित कई अन्य स्वयंसेवक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।