सपा सांसद के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी, चौराहे पर फूंका गया पुतला

हैदरगढ़, बाराबंकी: आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिये विवादित बयान को लेकर लगातार प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन के साथ साथ पुतला फूंककर प्रदर्शन किया जा रहा है।इसी को लेकर शुक्रवार को हैदरगढ़ बस स्टैंड से लेकर मुख्य चौराहे तक विरोध प्रदर्शन कर कस्बे मे सपा सांसद रामलाल जी सुमन द्वारा वीर शिरोमणि राणा सांगा पर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध मे युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन कर सांसद का पुतला फूंककर जमकर नारे बाज़ी की गई युवाओं द्वारा महापुरुषों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारों से विरोध प्रदर्शन किया गया !
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य पूजा त्रिवेदी के पति समाजसेवी अर्जुन त्रिवेदी, विकास पाण्डेय विक्की, अभिनव प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, राघवेंद्र त्रिवेदी, अनूप सिंह, मुकेश सिंह, सक्षम सिंह, माधवेंद्र सिंह, हर्षवर्धन सिंह, शिवांकर सिंह सहित सैकड़ो युवाओं उपस्थित रहे.