बहन के घर से ससुराल के लिये निकली महिला नहीं पहुंची पति के पास, पुलिस से हुई शिकायत

बाराबंकी: मामला हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बहुता पोस्ट लाही का है, जहाँ पर ससुराल जाने के लिये अपनी बहन के घर से निकली महिला पति के पास नहीं पहुंची! प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की बहन संतोषा उर्फ बिट्टी ने हैदरगढ़ पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि उसकी छोटी बहन 25/3/2025 की दोपहर लगभग 3 बजे अपने पति के साथ उसके घर आयी थी और उसका पति महिला को छोड़कर अपने घर चला गया, इसके अगले दिन दोपहर 3 बजे संतोषा की बहन रूमा अपने पति के घर पूरे इच्छाराम पंडित मजरे कटुमरा थाना मोहनगंज अमेठी जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन शाम तक पति के पास नहीं पहुंची तब ससुराल से लेकर रिश्तेदारों तक खोज बीन की गयी लेकिन कोई जानकारी नहीं हो पाई।महिला ने पुलिस को ये भी बताया कि उसकी बहन के फोन के दोनों नंबर बंद जा रहे हैं और उसकी बहन ने कीमती जेवरात भी पहन रखे हैं।प्रार्थिनी को आशंका है कि उसकी बहन के साथ कोई भी अनहोनी होने की संभावना है, पुलिस से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर महिला की बरामदगी के लिये गुहार लगाई गई है।मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी अजय प्रकाश त्रिपाठी से बात की गयी तो उन्होने बताया कि शिकायत मिली है और जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।