इफ्तार पार्टी में फायरिंग कर फहलाई दहशत, दो नामजद

हमीरपुर: गुरुवार को रोजा इफ्तार के समय दो लोगों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी, हालांकि राहत की बात यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी अन्यथा सैकड़ों महिला पुरुषों की उपस्थिति में बड़ा हादसा हो सकता था जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिशें देना शुरू कर दी है वहीं घटना की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है लेकिन लोग दबी जुबान से मामले को आईपीएल मैचों के दौरान होने वाले सटटे की रकम के लेनदेन से जोड़कर देख रहे हैं।
मौदहा कस्बे के मोहल्ला हुसैन गंज निवासी वसीम पुत्र सरफराज ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते गुरुवार की शाम वह एक इफ्तार पार्टी में हैदरिया स्थित हक्की बाबा की मस्जिद में गया था और नमाज़ पढ़ने के बाद जब वह मस्जिद से बाहर निकल रहा था तभी पुरानी रंजिश के चलते उपरौस नयी बस्ती निवासी आसिफ कुरेशी और उपरौस निवासी फैज माफिया ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से नाजायज तमंचे से फायर कर दिया जिसके चलते वह मस्जिद की तरफ भागा। हालांकि फायर की आवाज आते ही वहां पर अफरा तफरी मच गया और दोनों लोग मौका पाकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को गंभीरता से देखा और पीड़ित की तहरीर पर फैज माफिया और आसिफ कुरेशी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 109, 354 मुकदमा दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें देना शुरू कर दिया है।
हालांकि इस घटना को लेकर कस्बे में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं और अधिकांश लोग इस मामले को आईपीएल मैंचों के दौरान हो रही सटटेबाजी और सटटेबाजी की रकम के लेनदेन को लेकर मान रहे हैं। वहीं घटना में राहत की बात यह रही कि फायर किसी को भी नहीं लगा नहीं तो पांच छः सौ लोगों की भीड़ में बड़ा हादसा हो सकता था।