उत्तर प्रदेश

SHO पहाड़ी ने 05 अभियुक्तों के विरुद्ध की मिनी गुंडा की कार्यवाहीजिला जज द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया

चित्रकूट। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा PLV पैरा लीगल वॉलिंटियर्स किया गया नामित । जिसके अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट एवं जनपद के तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण में आम जनता को विधि की सामान्य जानकारी विधिक अधिकारों एवं दायित्वों के अनुपालन में सहायता एवं मामलों की शांतिपूर्ण निस्तारण में सहायता हेतु पराविधिक स्वयंसेवकों के संबंध किया जाना है। इस योजना के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को ऐसे स्वयं से पूर्ण को जो समाज में जरूरतमंदों कमजोर एवं दलित तबको के उत्थान के लिए लगन निष्ठा करुणा तदनुभूति एवं गंभीरता पूर्वक कार्य करने की रुचि रखने वाले हो। इसी क्रम में पराविधिक स्वयंसेवकों की चयन समिति के द्वारा दिनांक 13.2.25 दिन बृहस्पतिवार को अपराह्न 1:30 बजे को साक्षात्कार के माध्यम से नियमानुसार चयन किया गया। चयन समिति में जिला जज राकेश कुमार त्रिपाठी, अपर जिला जज प्रथम अनुराग कुरील अनुसूचित जनजाति जज राममणि पाठक एवं श्रीमती नीलू मैनवाल सचिव पराविधिक सहित विद्वान जजों द्वारा निर्णीत किया गया।
तत्पश्चात आज दिनांक 24 3.2025 से पांच दिवस की प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला जज राकेश कुमार त्रिपाठी , अपर जिला जज प्रथम अनुराग कुरील जी एवं श्रीमती नीलू मैनवाल सचिव पराविधिक द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
उपस्थित रहे चयनित पी एल वी वॉलिंटियर बलबीर सिंह, डॉ मनोज कुमार द्विवेदी, राज किशोर शिवहरे ममता सोनी,स्वाति कबीर ,नीलू देवी ,शिव कुमार, सिद्धार्थ कुमार, संजय कुमार, अंगद ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button