उत्तर प्रदेश

एसपी की अध्यक्षता में थानों में नियुक्त पैरोकार एवं कोर्ट मुहर्रिर आदि अभियोजन वीरों का सम्मान समारोह हुआ संपन्न

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश सरकार एवं पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के क्रम में आज दिनांक 21.03.2025 को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में न्यायालय में नियुक्त अभियोजन अधिकारी एवं जनपद के समस्त थानों में नियुक्त पैरवी का कार्य देख रहे पैरोकार तथा न्यायालय के कोर्ट मुहर्रिर के साथ अभियोजन वीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत वर्ष 2024 के दौरान न्यायालय में विचाराधीन चल रहे विभिन्न अपराध शीर्षकों जैसे हत्या,बलात्कार,दहेज हत्या,लूट,डकैती,चौरी,नकबजनी,गैंगेस्टर,माफिया एवं पॉक्सो अधिनियम आदि के कुल 366 मुकदमों में 576 अभियुक्तों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया । इस दौरान 21 मुकदमों में 38 अभियुक्तों को आजीवन करावास, 10 मुकदमों में 14 अभियुक्तों को 20 वर्ष का कारावास, 23 मुकदमों में 41 अभियुक्तों को 10 वर्ष का कारावास, 14 मुकदमों में 27 अभियुक्तों को 07 वर्ष का कारावास, 222 मुकदमों में 346 अभियुक्तों को 07 वर्ष से कम का कारावास तथा 76 मुकदमों में 110 अभियुक्तों को अर्थदण्ड से दण्डित कराने में अभियोजन अधिकारी,पैरोकार एवं कोर्ट मुहर्रिरों का अहम योगदान रहा है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक अभियोजन विनोद कुमार सिंह, दिनेश त्रिपाठी,डीजीसी श्याम सुन्दर मिश्रा,एडीजीसी गोपाल दास,एडीजीसी तेज प्रताप सिंह,एपीओ हरिओम सिंह,एसपीओ श्रीमती संगीता सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो, एडीजीसी अजय कुमार, सुशील कुमार सिंह, सनद मिश्रा,पीओ शशिकान्त यादव,पीओ बृजमोहन,एपीओ पीयूष यादव,एपीओ सिद्धार्थ सिंह,एपीओ आकाश साहू को प्रशस्ति पत्र, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला,मुख्य आरक्षी श्याम सुन्दर न्यायालय सम्मन सेल,मुख्य आरक्षी भूपेन्द्र सिंह कोर्ट मुहर्रिर,मुख्य आरक्षी रामनारायण मॉनिटरिंग सेल,महिला आरक्षी उपासना सेंगर जनपद सम्मन सेल,आरक्षी प्रशान्त कुमार पैरोकार थाना कोतवाली कर्वी,आरक्षी धनेश मिश्रा पैरोकार थाना मऊ,आरक्षी प्रदीप कुमार पैरोकार थाना बरगढ़,आरक्षी आकाश कुमार पैरोकार थाना पहाड़ी,आरक्षी अशोक कुमार थाना सरधुवा,आरक्षी अमरेन्द्र प्रताप सिंह थाना मारकुण्डी,महिला आरक्षी शिवानी द्विवेदी कोर्ट मुहर्रिर,आरक्षी अंकित कुमार कोर्ट मुहर्रिर,आरक्षी रामबाबू कोर्ट मुहर्रिर,महिला आरक्षी प्रतिमा सिंह कोर्ट मुहर्रिर,महिला आरक्षी सरिता मौर्य कोर्ट मुहर्रिर,महिला आरक्षी रक्षा यादव मॉनिटरिंग सेल को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो तथा आरक्षी धीरेन्द्र कुमार मॉनिटरिंग सेल,आरक्षी सूरजपाल म़ॉनिटरिंग सेल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्ष 2024 में किये गये कार्यों की सराहना करते हुए ऐसे ही भविष्य में लगन व मेहनत से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
समारोह के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल,प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण,पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button