उत्तर प्रदेश
सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका मंजूर, अब रिहाई की तैयारी

सीतापुर जिला कारागार में दुष्कर्म के आरोप में बंद सांसद राकेश राठौर की मंगलवार को जमानत याचिका मंजूर हो गई। अब उनकी रिहाई के लिए जेल तक परवाना पहुंचाने की तैयारी है। हालांकि अभी तक परवाना जिला कारागार नहीं पहुंचा है।
बता दें कि वह 30 जनवरी से जिला कारागार में बंद हैं। हाईकोर्ट ने 11 मार्च को उनकी जमानत याचिका मंजूर की है। हालांकि उस दिन पुलिस ने धारा 69 बढ़ा दी थी। ऐसे में सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई थी।
मंगलवार को इन याचिका पर बहस हुई और सीजेएम ने जमानत मंजूर कर दी। सूत्रों के अनुसार सांसद को बुधवार सुबह रिहा किया जाएगा।