उत्तर प्रदेश

कुएं में गिरने से युवक की मौत, मचा कोहराम

बाराबंकी: थाना टिकैत नगर के स्थानीय कस्बे में कुएं में गिरने से युवक की मौत हो गई उसके परिजनों में कोहराम मच ऊपुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।

नगर पंचायत टिकैत नगर के धधवारा मोहल्ला के रहने वाले विनोद यादव जो कि काफी दिनों से मुंह में कैंसर से पीड़ित था काफी दिन से इलाज करवा रहा था विनोद के दो भाई व माता पिता की पहले ही मौत हो गई थी विनोद काफी दिन से दिमागी टेंशन में था तथा आए दिन इधर उधर भागता रहता था लोगो ने बताया कि सोमवार को करीब 2 बजे अपने ही मोहल्ले में स्थित कुएं में विनोद गिर गया कुएं में विनोद को गिरता देख कर आस आस पड़ोस के लोगों में हड़कंम्प मच गया थाना टिकैत नगर को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना टिकैत नगर की पुलिस द्वारा रस्सी में कांटा बांध कर डाला गया परन्तु कुछ पता नहीं चल पाया सबसे बड़ी बात तो यह है कि कुएं में इतना कूड़ा करकट तथा झाड़ी होने के कारण लगभग 3 घंटे काफी मशक्कत करने के बाद भी कुएं से बाहर निकलने में सफलता न मिलने के कारण लोगों में निराशा देखी गई परंतु कोतवाली टिकैत नगर के कोतवाल रत्नेश कुमार पांडे नगर पंचायत के कर्मचारी फायर ब्रिगेड के टीम के अथक प्रयास के बाद कुएं से मृतक विनोद की लाश को कुएं से बाहर निकल गया इस घटना से उसके परिवारीजनो में शोक की लहर दौड़ गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button