उत्तर प्रदेश

थाना प्रभारी द्वारा अभद्रता किए जाने की हुई जांच

जांच से संतुष्ट न होने पर एसपी से लगाई न्याय की गुहार

हमीरपुर :– जमीनी विवाद के मामले में थानाध्यक्ष के खिलाफ की गयी शिकायत पर सीओ द्वारा की गयी जांच से सन्तुष्ट न होने पर शिकायत करने वाले ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।

सुमेरपुर के वार्ड 18 नई बस्ती झण्डा मैदान निवासी प्रवीण उर्फ प्रत्यूष कुमार पुत्र छेदीलाल ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में कहा है कि जमीन सम्बन्धी मामले में वह 6 मार्च 2025 को थाने गया था वहाँ पर थानाध्यक्ष ने उसके साथ अभद्रता का व्यवहार किया था। उसकी शिकायत उसके द्वारा जन सुनवाई पोर्टल में की गयी थी जिसकी जाँच सीओ सदर द्वारा की गयी है। उसका आरोप है कि जांच सही ढंग से नहीं की गयी है। इसी को लेकर उसने एस०पी० से शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है। उधर जाँच अधिकारी द्वारा जो जाँच की गयी उसमें पाया गया कि आवेदक प्रत्युश कुमार एवं देशराज पुत्र भगवानदीन व जगमोहन आदि के बीच जमीन की कब्जेदारी का विवाद है। जिसका मामला सिविल जज की अदालत में विचाराधीन है और उसकी अगली तारीख 26 मार्च 25 लगी है। आवेदक द्वारा थाना प्रभारी के ऊपर जो अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है उसमें थाना प्रभारी ने बताया उम्त आवेदक थाने आया था उससे शालीनता से कहा गया था जब तक अदालत द्वारा कोई निर्णय नही होता है तब तक कार्यवाही नहीं की जा सकती है इसी को लेकर गलत आरोप लगाये जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button