ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत तिंदवारी की बैठक संपन्न

तिंदवारी – आज क्षेत्र पंचायत तिंदवारी की बैठक ब्लॉक संगोष्ठी भवन तिंदवारी में ब्लॉक प्रमुख दीप शिखा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमें बी डी सी सदस्य व ग्राम प्रधानों ने अपनी समस्या व कार्ययोजना हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किए। खण्ड विकास अधिकारी रमेश कुमार ने बैठक का संचालन किया। इस अवसर पर डॉक्टर रोहित कुमार सोनी पशु चिकित्सा अधिकारी,विनोद कुमार पटेरिया, खण्ड शिक्षा अधिकारी,आशा साहू स्वास्थ्य विभाग,राय साहब यादव बाल विकास परियोजना अधिकारी ,महेश चंद्र अवर अभियंता लघु सिंचाई,आलोक चंद्र,सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण,विनय कुमार सहायक विकास अधिकारी कृषि,आसिफ बी एम एम आदि लोगों ने अपने अपने विभाग की योजना पर जानकारी दी। शिव नायक सिंह भिफौरा प्रधान,सुरेन्द्र सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष सहित कई लोगों ने क्षेत्र की समस्या रखीं,अंत में दीप शिखा सिंह ब्लॉक प्रमुख ने सभी का धन्यवाद करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की।